Pages

Monday, July 2, 2018

Vivo Z1i लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें

Vivo Z1i लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें




Vivo Z1i स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि नया फोन Vivo Z1 का सस्ता अवतार है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्मार्ट ब्यूटी फीचर हैं। Vivo ने इस फोन में जोवी एआई असिस्टेंट भी दिया है और इसमें फेस वेक फीचर है जो स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए फेसियल फीचर की तलाश करता है। हैंडसेट में एआर स्टीकर्स हैं और अलग से गेम मोड भी है। हाल ही में लॉन्च किए गए Vivo Z1 से अलग नए मॉडल में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। यह ब्लैक गोल्ड और हाइन रेड कलर में मिलता है।

Vivo Z1i कीमत

चीनी मार्केट में वीवो ज़ेड1आई की कीमत 1,898 चीनी युआन (करीब 19,600 रुपये) है। घरेलू मार्केट में इसे 7 जुलाई से बेचा जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।




Vivo Z1i स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Vivo Z1i एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और साथ में मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम।

No comments:

Post a Comment