Pages

Sunday, June 24, 2018

Google Chrome एंड्रॉयड ऐप पर ऑफलाइन कंटेंट पाना हुआ और आसान

Google Chrome एंड्रॉयड ऐप पर ऑफलाइन कंटेंट पाना हुआ और आसान




Google Chrome का एंड्रॉयड ऐप अब यूज़र के लिए कंटेंट को ऑफलाइन भी उपलब्ध कराएगा। यह ब्राउज़र मुख्य तौर पर वाई-फाई नेटवर्क होने पर अपने आप संबंधित आर्टिकल को डाउनलोड कर लेगा। बता दें कि कंटेंट लोकप्रियता, आपके लोकेशन या आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर डाउनलोड किया जाएगा। डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस कंटेंट को इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी एक्सेस कर पाएंगे। नया ऑफलाइन फीचर गूगल क्रोम एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न पर उपलब्ध है। याद रहे कि इस महीने ही गूगल ने एंड्रॉयड के लिए क्रोम 67 को रिलीज किया था जो हॉरिजॉन्टल टैब स्विचर के साथ आता है।

बता दें कि नए फीचर को भारत में क्रोम एंड्रॉयड ऐप यूज़र के लिए रिलीज तो किया ही गया है, साथ में इसे 100 से ज़्यादा देशों में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर की मदद से इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी यूज़र वेब पर सर्फिंग कर पाएंगे। इस पर कंपनी का बयान आया है कि जब भी यूज़र वाई-फाई कनेक्शन से जुड़े होंगे। क्रोम अपने आप आपकी लोकेशन के आधार पर सबसे लोकप्रिय और संबंधित कंटेंट को डाउनलोड कर लेगा।

No comments:

Post a Comment