Pages

Wednesday, June 27, 2018

Xiaomi Mi6 Pro prise diteckted

Xiaomi Mi6 Pro prise diteckted




Xiaomi ने हाल में नए बजट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro से पर्दा उठाया । कंपनी ने चीन में इसे लॉन्च किया। प्रमुख फीचर की बात करें तो लेकर आया है बैक में डुअल कैमरा सेटअप, 4000 एमएएच की बैटरी, नॉच डिस्प्ले। Redmi 6 Pro की भारत में एंट्री को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन हमें उम्मीद है कि बाद में यह हैडंसेट किसी न किसी तरह भारतीय बाज़ार का रुख ज़रूर करेगा। गौर करने वाली बात यह है कि कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से यह रेडमी सीरीज़ के ही दूसरे फोन से मुकाबला करेगा। यहां जानिए कि यह फोन Redmi Note 5 Pro से कितना अलग है...



कीमत

रेडमी नोट 5प्रो भारत में फऱवरी में लॉन्च किया गया था। यह 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन डिमांड को देखते हुए इसके 4GB वाले वेरियंट की कीमत 1000 रुपये बढ़ा दी गई थी। फिलहाल रेडमी नोट 5 प्रो का 4 GB+64GB वेरियंट 14,999 रुपये और 6 GB+64GB वाला वेरियंट 16,999 रुपये में उपलब्ध है। यह ब्लैक, लेक ब्लू, रोज गोल्ड औऱ गोल्ड के चार कलर वेरियंट में उपलब्ध है।।




रेडमी 6 प्रो की बात करें तो इसके 3 GB+32GB वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन लगभग 10400 रुपये तो 4 GB+32GB वेरियंट की कीमत 1199 चीनी युआन यानी लगभग 12500 रुपये रखी गई है। इसका सबसे प्रीमियम 4 GB+64GB वाला वेरियंट1299 चीनी युआन लगभग 13600 रुपये में मिलेगा। कलर वेरियंट का बात करें तो इसे ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और रेड कलर में लॉन्च किया गया है।

डिस्प्ले

रेडमी नोट 6 प्रो में 5.84 इंच की फुल HD+ (1080x2280 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है जो कि 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। वहीं रेडमी नोट 5 प्रो का स्क्रीन साइज 5.99 इंच (1080x2160) का है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। डिजाइन और लुक्स के मामले में यह फोन काफी हद तक रेडमी नोट 5 प्रो से मिलता जुलता है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी के नए फोन 6 प्रो में स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, रेडमी नोट 5 प्रो में स्नैपड्रैगन का 636 प्रोसेसर है। बता दें, रेडमी नोट 5 प्रो शाओमी का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन के 636 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों फोन ही मीआईयूआई 9 पर चलते हैं। रेडमी 6 प्रो का वजन 178 ग्राम है वहीं रेडमी का नोट 5 प्रो 181 ग्राम का होने के साथ थोड़ा भारी फील करा सकता है।

No comments:

Post a Comment