Pages

Friday, June 29, 2018

Reliance Jio के सब्सक्राइबर में बढ़त, जानिए कौन पिछड़ा?

Reliance Jio के सब्सक्राइबर में बढ़त, जानिए कौन पिछड़ा?



क्लॉकवर्क की तरह ट्राई ने भी टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट जारी की है। यह अप्रैल महीने की है। रिपोर्ट में सामने आया है कि मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल में टेलीफोन सब्सक्राइबर की संख्या में 4.85 फीसदी की गिरावट आई है। मार्च के आखिरी में यह संख्या जहां 120.662 करोड़ थी, वहीं अप्रैल में यह संख्या गिरकर 114.771 करोड़ हो गई। एक तरफ जहां सब्सक्राइबर की कुल संख्या गिरी है, वहीं Reliance Jio ने अपनी रफ्तार बनाए रखी है। अप्रैल में कंपनी ने 96 लाख सब्सक्राइबर जोड़े। यह संख्या मार्च में जोड़े गए (94 लाख) सब्क्राइबर से ज्यादा है।

ट्राई की रिपोर्ट कहती है कि आइडिया ने 55 लाख, एयरटेल ने 45 लाख सब्सक्राइबर अप्रैल महीने में 'कमाए'। बीएसएनएल ने 7 लाख सब्सक्राइबर अप्रैल महीने में जोड़े। मार्च में वोडाफोन ने मार्च महीने में 5 लाख सब्सक्राइबर का नुकसान उठाया। रिलायंस जियो का 'दबदबा' कायम है। एयरटेल की बात करें तो अभी भी वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट में इसका सबसे बड़ा शेयर (27.44 फीसदी) है। वोडाफोन इस सूची में 19.74 फीसदी, आइडिया 19.27 फसदी मार्केट शेयर के साथ कायम है। जियो इस सूची में 17.44 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है।

No comments:

Post a Comment